कबीरधाम (कवर्धा) कवर्धा जिले में हुई हिंसक वारदात के एक आरोपी की न्यायिक हिरासत में मौत हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस पर हिरासत में पिटाई से मौत का आरोप लगाया है। घटना पर सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने गृह मंत्री से इस्तीफा भी मांगा है।

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के लोहारीहीह में हुई भाजपा नेता की हत्या और उसके बाद की घटनाओं के मामले में एक आरोपी प्रशांत साहू की बुधवार को जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने उसे 2 दिन पहले गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि प्रशांत को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

15 सितंबर को कवर्धा के लोहारीडीह गांव में शिवप्रकाश उर्फ कचरू साहू की हत्या के बाद गांव के लोगों ने उप सरपंच रघुनाथ साहू के घर में आग लगा दी थी, जिसमें रघुनाथ की मौत हो गई। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी हुआ, जिसमें एसपी अभिषेक पल्लव समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए थे। इस मामले में 161 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें प्रशांत साहू भी शामिल था।

प्रशांत साहू की मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस पर हिरासत में पिटाई से मौत का आरोप लगाया। उन्होंने गृह मंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि उनके गृह जिले कवर्धा में पुलिस की ज्यादतियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मृतक भाजपा कार्यकर्ता ही था और उसकी सोशल मीडिया पर गृह मंत्री के साथ तस्वीरें भी हैं। दूसरी ओर एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि प्रशांत साहू को मिर्गी की बीमारी थी। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here