विधायक सुशांत शुक्ला के सवाल पर उद्योग मंत्री ने दिया जवाब 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने राज्य में निवेश, जल सुविधा और नगर निगम क्षेत्र के कार्यों से जुड़ी विभिन्न जनहित के मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा।

विधायक शुक्ला ने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग से सवाल किया कि वर्ष 2019 से 2023 के बीच राज्य सरकार ने कितने निवेशक सम्मेलन आयोजित किए, उनमें कितना खर्च हुआ और कितने एमओयू किए गए? इस पर जवाब देते हुए उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया कि इस अवधि में कुल पांच निवेशक सम्मेलन कनाडा, कोलोन (जर्मनी), बोस्टन-न्यूयॉर्क (संयुक्त राज्य अमेरिका), बाली (इंडोनेशिया) और नई दिल्ली में आयोजित किए गए। इन आयोजनों पर कुल 4 करोड़ 8 लाख 19 हजार 530 रुपये खर्च किए गए।

मंत्री ने बताया कि इन सम्मेलनों में कुल 218 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए, जिनमें से 32 निरस्त हो गए और वर्तमान में 186 एमओयू प्रभावशील हैं। इन एमओयू के तहत कुल 1,27,922.54 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव किया गया था, लेकिन अब तक केवल 19,898.37 करोड़ रुपये का ही वास्तविक निवेश हुआ है। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी विदेशी कंपनी के साथ कोई एमओयू नहीं हुआ है।

इसके अतिरिक्त, विधायक शुक्ला ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव से बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में नलकूप और हैंडपंप की स्थिति को लेकर भी सवाल उठाया। उप मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि क्षेत्र में कुल 1022 हैंडपंप स्थापित हैं, जिनमें से 965 चालू और 57 बंद हैं। बंद हैंडपंपों की जानकारी विकासखंडवार उपलब्ध कराई गई है। वर्ष 2023 से 20 जून 2025 तक 27 हैंडपंप स्वीकृत किए गए और सभी 27 नलकूप सफल रहे।

विधायक ने बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के विस्तार के तहत बेलतरा विधानसभा से जुड़े क्षेत्रों और वर्ष 2019 से 20 जून 2025 तक हुए विकास कार्यों का ब्यौरा भी मांगा। उन्होंने पूछा कि किन कार्यों की स्वीकृति हुई, कितनी राशि व्यय की गई, कितने कार्य पूर्ण हुए और किन कार्यों में अनियमितता अथवा घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायतें प्राप्त हुईं? यदि शिकायतें हुई हैं तो उन पर क्या कार्रवाई की गई?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here