80 से अधिक विकास कार्यों की शुरुआत

मुंगेली। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली जिले के नगरपालिका लोरमी में 4.7 करोड़ रुपए लागत के 80 से अधिक कार्यों का भूमिपूजन किया। इन कार्यों में शहर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड, आरसीसी नाली, कव्हर निर्माण, और इंटर-लॉकिंग कांक्रीट ब्लॉक कार्य शामिल हैं। उन्होंने शहर की स्वच्छता के लिए 14वें और 15वें वित्त आयोग के तहत वाहन और अन्य सामाग्रियां भी प्रदान कीं, जिनमें ई-रिक्शा, ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी, मिनी टिप्पर, व्हील बैरो शामिल हैं।

कबीर भवन के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख

कबीर भवन में आयोजित शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में अरुण साव ने कबीर भवन की मरम्मत और सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर 293 विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, सेवारत और सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने सम्मान स्वरूप श्रीरामचरित मानस और स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित पुस्तकें और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए, उन्होंने 5,000 रुपए के पुरस्कार की घोषणा की।

शिक्षकों का योगदान सर्वोपरि

शिक्षक दिवस पर आयोजित समारोह में अरुण साव ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया और शिक्षकों का समाज में उच्च सम्मान की परंपरा को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि माता-पिता के बाद, शिक्षक ही बच्चों को संस्कार और शिक्षा देकर उनके जीवन को संवारने का कार्य करते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे समाज में अपने गौरवशाली स्थान को और भी सशक्त बनाएं।

विद्यार्थियों को प्रोत्साहन

अरुण साव ने विद्यार्थियों को मेहनत और समर्पण से अपने भविष्य को संवारने और देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में लोरमी नगर पालिका की अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, मुंगेली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here