गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जैसे ही एग्जिट पोल सामने आया है, प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ गए। आगे देखते रहिये और क्या होगा।
मतगणना की तैयारियों पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे डॉ. महंत ने पेंड्रा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि एग्जिट पोल कुछ भी कहे, हमें पता है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। यदि नरेंद्र मोदी ने ईवीएम माता को खुश कर लिया होगा तो फिर वही होगा जो वो चाहेंगे। विधानसभा चुनाव में ईवीएम मैनेज कर हमारे लोगों को चुनाव हराया गया। भाजपा का 400 नारा पार का नारा बताता है कि वे व्यवस्था करके बैठे हुए हैं।
डॉ. महंत ने कहा कि कोरबा की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय कल यहां स्ट्रांग रूम को देखने के लिए आई थी। नियम कानून के चलते उन्हें सुरक्षा बलों ने रोक लिया। पता नहीं वे क्या देखना चाहती थी।
डॉ. महंत ने कहा कि वे मरवाही के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताने यहां पहुंचे हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अच्छा काम किया है।
डॉ. महंत ने कोरबा व पेंड्रा में पार्टी के मतगणना एजेंटों के साथ बैठक ली। कोरबा में उन्होंने कहा कि हमें पूरी मतगणना के दौरान सतर्क व सजग रहना है। प्रत्येक बूथ की गिनती में आखिरी तक टिके रहना है। कोई भी गलत काम होते दिखे तो उसका पूरी ताकत से विरोध दर्ज करना है। एक बूथ से 10 वो की भी गिनती में गड़बड़ी हो गई तो 2084 बूथों में कितना अंतर आ सकता है इसे समझ लें।