थानेदार को एसपी की फटकार के बाद दर्ज हुई एफआईआर
बिलासपुर। दिल्ली से आकर स्पा सेंटर में काम कर रही 22 वर्षीय युवती से रेप करने के मामले में पुलिस ने रायपुर के भाजपा नेता विश्वजीत सेनगुप्ता को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।
तारबाहर पुलिस के मुताबिक कालीबाड़ी रायपुर का विश्वजीत सेनगुप्ता (43 वर्ष) बिलासपुर के व्यापार विहार इलाके में ब्यूटी पॉर्लर व स्पा सेंटर चलाता है। शुक्रवार की रात आरोपी ने काम निपटने के बाद युवती को डिनर का ऑफर दिया। युवती उसके साथ खाना खाने के लिए होटल गई। वहां से आरोपी उसे फिर स्पा सेंटर ले आया और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और रेप किया। रातभर आरोपी ने उसे बंधक बनाकर रखा। उसने धमकी दी कि यदि किसी को उसने इस बारे में बताया तो वह उसे बदनाम कर देगा। सुबह 5 बजे युवती बहाना करके बाहर निकलकर आई और उसने डायल 112 में फोन किया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी भाजपा के किसान मोर्चा में पदाधिकारी है। युवती की शिकायत के बाद उसे तारबाहर पुलिस ने थाने तो बुला लिया लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही थी। इसकी जानकारी एसपी रजनेश सिंह को मिली तो उन्होंने टीआई अनिल अग्रवाल को फटकार लगाई। इसके बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।