बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने गुरुवार को चीफ जस्टिस की सहमति से चार न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण कर उन्हें नई जिम्मेदारियां दी हैं। इसके साथ ही, पांच अधिकारियों को उनके मौजूदा पद के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में रजिस्ट्रार जनरल के माध्यम से अधिसूचना जारी की गई है।
अधिसूचना के अनुसार, करण कुमार जांगड़े को डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज बालोद से फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज बालोद नियुक्त किया गया है। मंसूर अहमद को जज फैमिली कोर्ट मनेंद्रगढ़ से स्थानांतरित कर जशपुर में प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज नियुक्त किया गया है। कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, जो सेकेंड एडीजे, कोरबा थे, उन्हें बालोद में डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज (एफटीसी, पाक्सो) के पद पर नियुक्त किया गया है।
हाईकोर्ट ने पांच अतिरिक्त सेशन जजों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है। प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज दुर्ग को स्पेशल जज एससी/एसटी दुर्ग का भी प्रभार दिया गया है। इसी प्रकार, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज मुंगेली को एफटीसी कोर्ट मुंगेली का, डिस्ट्रिक्ट जज पेंड्रा रोड को एफटीसी कोर्ट पेंड्रा रोड का, डिस्ट्रिक्ट जज खैरागढ़ को एफटीसी कोर्ट खैरागढ़ का, और डिस्ट्रिक्ट जज सक्ति को उनके वर्तमान पदस्थापन स्थान पर एफटीसी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Tags: