गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही के गांवों में पिछले दिनों भालू के हमले में दो लोगों की मौत और 5 लोगों के घायल होने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिले की पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से गश्त और मुनादी शुरू कर दी है। थाना मरवाही की पुलिस टीम और फॉरेस्ट अमले को विशेष रूप से ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने के लिए सचेत करने की जिम्मेदारी दी गई है।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर मरवाही थाने के पुलिसकर्मी और एएसआई चंद्र प्रकाश पांडे तथा प्रधान आरक्षक अजय सिंह को रात्रि पहरा और मुनादी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को भालुओं की लोकेशन के बारे में सूचित करते हुए लगातार सावधान कर रहे हैं। इसके साथ ही डीएफओ, तहसीलदार, और फॉरेस्ट विभाग के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

पिछले दिनों हुए भालू के हमले में विद्या केंवट नामक युवती पर हमला हुआ था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुई। वहीं, दूसरी घटना में तीन ग्रामीणों पर हमला किया गया, जिसमें सुक्कुल प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हुए। तीसरी घटना करगिकला में हुई, जहां दो और ग्रामीण भालू के हमले में घायल हो गए। लगातार हो रही इन घटनाओं ने क्षेत्र में भय का माहौल बना दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here