बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर आएंगे, जहां वे विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरे को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री विजय शर्मा, ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, धर्मजीत सिंह समेत प्रशासनिक अधिकारी बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला और एसपी रजनीश सिंह मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी के कार्यक्रम की रूपरेखा और सुरक्षा इंतजामों पर विस्तार से चर्चा की गई।

विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे के दौरान वे छत्तीसगढ़ में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम राज्य के बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास को गति देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर निर्देश

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जाएं। यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो और किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here