गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने विधायक प्रतिनिधि पंकज तिवारी पर अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में कांग्रेस ने तिवारी को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है और उनके खिलाफ पेंड्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।
फोन पर दी जा रही थी धमकी
पंकज तिवारी, जो कि कोटा विधायक अटल वास्तव के प्रतिनिधि रह चुके हैं और पेंड्रा नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी थे, पर पार्टी नेता उत्तम वासुदेव ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बीते कुछ दिनों से तिवारी उन्हें लगातार फोन पर धमकी दे रहे थे और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।
वासुदेव ने बताया कि 1 मार्च से लगातार तीन दिनों तक नशे की हालत में तिवारी ने उन्हें फोन कर अपशब्द कहे और कालिख पोतने तथा हमला करने की धमकी दी। जब उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया, तो अन्य नंबरों से कॉल कर धमकियां दी गईं।
6 साल के लिए निष्कासित
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री एवं जिला संगठन प्रभारी हरजीत छाबड़ा की अनुशंसा पर पंकज तिवारी को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
थाने में शिकायत दर्ज कराई गई
जिला कांग्रेस अध्यक्ष वासुदेव ने पेंड्रा थाने में तिवारी के खिलाफ कालिख पोतने, हमला करने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि अगर उनके या उनके परिवार को कोई नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से पंकज तिवारी की होगी।