अंबिकापुर। सरगुजा के दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा की बहुप्रतीक्षित शुरुआत होने जा रही है। बिलासपुर से उड़ान भरते हुए एलाइंस एयर के 72 सीटर विमान ने सफलतापूर्वक मां महामाया, दरिमा एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। हालांकि, खराब मौसम के कारण थोड़ी देरी हुई, लेकिन 14:50 बजे विमान ने सुरक्षित रूप से लैंड किया और 15:10 बजे वापस बिलासपुर के लिए उड़ान भरी।

दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए डीजीसीए से मिली मंजूरी के बाद, यह ट्रायल रन एलाइंस एयर की ओर से पूरा किया गया। शुरुआत में बिलासपुर के लिए सीधी उड़ानें संचालित की जाएंगी, और आगे चलकर वाराणसी, कोलकाता, दिल्ली और हैदराबाद के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स की योजना है।

दरिमा एयरपोर्ट का उन्नयन 47 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जहां 1920 मीटर लंबी एयर स्ट्रिप के साथ बड़े विमानों का संचालन संभव हो सकेगा। इस एयरपोर्ट से नियमित उड़ानें शुरू होने के बाद छत्तीसगढ़ के उत्तरी जिलों में औद्योगिकीकरण, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। एलाइंस एयर के अधिकारियों ने हवाई सेवा की संभावनाओं पर सकारात्मक रुख दिखाया है, और जल्द ही डीजीसीए से नियमित उड़ान की अनुमति मिलने की संभावना व्यक्त की है।

सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज व पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने इस ट्रायल के बाद उम्मीद जताई है कि जल्द ही अम्बिकापुर से रायपुर, वाराणसी और दिल्ली के लिए उड़ानें शुरू हो सकती हैं। यह हवाई सेवा उत्तर छत्तीसगढ़ के आर्थिक और पर्यटन विकास के लिए एक अहम भूमिका निभाएगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here