गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। यातायात सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जीपीएम जिले में पुलिस प्रशासन ने एक नई पहल की शुरूआत की है। बाइक सवारों को कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस के सामने से बिना हेलमेट गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इस नई व्यवस्था की शुरूआत बुधवार को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने की। शुरू के पांच दिन ट्रैफिक पुलिस, एनसीसी व स्काउट गाइड्स के बच्चे बाइक सवारों को समझाइश देंगे। इसके बाद पुलिस चालान की कार्रवाई करेगी।
किसी भी अन्य जिले की तरह जीपीएम में भी कलेक्ट्रेट व एसपी ऑफिस व्यस्त इलाका है। यहां बड़ी संख्या में पूरे जिले से लोग पहुंचते हैं। इन्हें अब हेलमेट पहनकर ही इन दफ्तरों में पहुंचना होगा। बाइक में दफ्तर पहुंचने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर भी यही नियम लागू होगा। पहले दिन जो बाइक सवार हेलमेट पहनकर इस मार्ग से गुजरे उन्हें पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित भी किया।