बिलासपुर। हिदायतउल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा आयोजित वार्षिक कोलोसस आईएमयूएन-वाईपी 2024 में डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए विधि के तीन छात्रों ने प्रथम स्थान और दो ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह कार्यक्रम 18 से 20 अक्टूबर  तक आयोजित हुआ, जिसमें कई विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस दौरान नृत्य, गीत, खेल, पेंटिंग, तनाव प्रबंधन और संयुक्त राष्ट्र युवा संसद जैसे आयोजनों में छात्रों ने हिस्सा लिया। डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय के गणेश आहूजा को लोकसभा में विशेष उल्लेख पुरस्कार और डिकेश साहू को विधानसभा में स्पेशल मेंशन पुरस्कार प्राप्त हुआ। शुभम यादव ने एकल नृत्य के हुक स्टेप में प्रथम और सोलो नृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, शिव सिदार ने वेटलिफ्टिंग में प्रथम और योगेश यादव ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति रवि प्रकाश दुबे ने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि विधि विभाग में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां पाठ्यक्रम में नए कानूनों को भी शामिल किया जा रहा है। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अरविंद तिवारी और अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

नशीली दवाओं से बचाव पर जागरूकता व्याख्यान

डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय में एनएसएस के नए छात्रों के लिए एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव पर चर्चा की गई। मुख्य वक्ता डॉ. बी.आर. होतचंदानी ने युवाओं से नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में अपनी ऊर्जा लगाने की अपील की।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here