कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े एक बड़े घोटाले का आरोप लगाया गया है। आईएएस संजीव कुमार झा पर आरोप है कि उन्होंने अपने कलेक्टर के कार्यकाल के दौरान अरबों रुपये की वित्तीय गड़बड़ी की। प्रदेश के पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस आशय का पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
पत्र के अनुसार झा ने 1 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2023 के बीच अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कई अनियमितताएं कीं। आरोप है कि उन्होंने विभिन्न योजनाओं और कार्यों में धनराशि का गलत उपयोग किया। पत्र में यह भी कहा गया है कि इन योजनाओं की अनुपालन रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत नहीं की गई और विभिन्न विभागीय समितियों द्वारा निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया गया।
इस अवधि में शहरी विकास, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्यानिकी और पशुपालन विभाग समेत अन्य विभागों के निर्माण कार्यों में भी गंभीर वित्तीय अनियमितताएं पाई गईं। इसके अतिरिक्त इस अवधि में नगर निगम के पार्क निर्माण और अन्य शहरी परियोजनाओं में भी गुणवत्ता की अनदेखी और वित्तीय हेरफेर के आरोप लगाए गए हैं।
कंवर ने अपने पत्र में कहा है कि झा के कार्यकाल में हुए वित्तीय घोटाले की विस्तृत जांच आवश्यक है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि 2022-23 और 2023-24 के वित्तीय वर्ष में किए गए कार्यों की उच्च स्तरीय जांच के लिए एक विशेष जांच समिति का गठन किया जाए। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग भी की गई है।