बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 19वीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की दूसरी बैठक बुधवार को मुख्यालय बिलासपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने की, जिसमें समिति के 12 सदस्य और रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष मौजूद थे।

शुरुआत में उप महाप्रबंधक और जेडआरयूसीसी के सचिव समीर कांत माथुर ने सदस्यों का स्वागत किया और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उपलब्धियों में सदस्यों के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने यात्री सुविधाओं के विकास पर जोर देते हुए बताया कि रेलवे यात्रियों की अपेक्षाओं के अनुरूप लगातार सुधार कर रहा है। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशनों के पुनर्विकास और 47 अन्य स्टेशनों के उन्नयन की जानकारी दी।

बैठक में सदस्यों ने यात्री सुविधाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को रखा। इनमें प्रमुख रूप से ट्रेनों के ठहराव, विस्तार और महत्वपूर्ण समपार फाटकों पर रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज की जरूरतों पर जोर दिया गया। महाप्रबंधक ने सभी सदस्यों के सुझावों को सकारात्मक मानते हुए उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

बैठक के दौरान उप महाप्रबंधक समीर कांत माथुर ने पावरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से रेलवे की उपलब्धियों और दी जा रही यात्री सेवाओं का विवरण प्रस्तुत किया।

बैठक में सदस्य निमाई बनर्जी, संजय मित्तल, राजेन्द्र जग्गी, लोकेश साहू, वेगेंद्र कुमार सोनबर, मुकेश तिवारी, मौनिल जैन, गोपाल प्रसाद अग्रवाल, सत्येन्द्र सिंह ठाकुर, नेहा खूंटे, गजेन्द्र नारायण राव फुण्डे, और संजय हेमराज गजपुरे शामिल थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here