बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय पाठक का नारनौल हरियाणा में आयोजित एक समारोह में अभिनन्दन किया जायेगा।
हरियाणा कला परिषद् चंडीगढ़ के सौजन्य से मनमुक्त मानव मेमोरियल ट्रस्ट नारनौल हरियाणा, की ओर से लोक साहित्य में लोक संस्कृति विषय पर राष्ट्रीय साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन 26 मई को किया जा रहा है। इस समारोह में डॉ. पाठक का अभिनंदन किया जायेगा। उनके अलावा हरियाणा साहित्य अकादमी पंचकूला के निदेशक डॉ. गौड़ का अभिनंदन किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा कला परिषद् के निदेशक अनिल कौशिक होंगे तथा अध्यक्षता महर्षि बाल्मिकी विश्वविद्यालय कैथल के कुलपति डॉ. श्रेयांश द्विवेदी करेंगे।