बिलासपुर। केंद्र सरकार ने न्यायिक अधिकारी संजय कुमार जायसवाल को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की आज अधिसूचना जारी की। कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है। आज उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और दिल्ली हाईकोर्ट में भी अतिरिक्त जजों की नियुक्ति की गई है। सभी को नियुक्ति पद ग्रहण करने की तिथि से 2 साल के भीतर के लिए है, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।


सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 12 अप्रेल को सिफारिश की थी कि न्यायिक अधिकारी संजय कुमार जायसवाल को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया जाए। 2 सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व दो वरिष्ठ न्यायाधीशों की समिति ने सुप्रीम कोर्ट में उनके नाम की अनुशंसा की थी।

जायसवाल इस समय दुर्ग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं। 24 मई 1965 को बिलासपुर में जन्म लेने वाले जायसवाल की शिक्षा बी.कॉम एलएलबी है। वे न्यायिक सेवा में 24 मई 1994 को प्रशिक्षु न्यायिक मजिस्ट्रेट के तौर पर बिलासपुर में शामिल हुए। इसके बाद उन्हें 28 जुलाई 1994 को दुर्ग में इसी पद पर नियमित किया गया। उन्होंने संजारी बालोद, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, रामानुजगंज दुर्ग, धमतरी, अंबिकापुर, रायपुर, बालोद में सेवाएं दीं। इसके बाद 11 मई 2015 को पहली बार बालोद के जिला एंवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए। 5 जुलाई 2017 को उन्होंने रायगढ़ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश का कार्यभार संभाला। 15 नवंबर 2018 को रजिस्ट्रार विजिलेंस के तौर पर उनकी हाईकोर्ट में नियुक्ति हुई। 7 जुलाई 2021 से वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल थे। 7 मई 2022 से वे दुर्ग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्य कर रहे थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here