बिलासपुर। त्योहारों का मौसम आ रहा है, और इस बार दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के अवसर पर यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने की सुविधा मिलेगी। यह दावा करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 06 विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है।
इन स्पेशल ट्रेनों में शामिल हैं:
- 08893 गोंदिया – सांतरागाछी दुर्गा पूजा स्पेशल (गोंदिया से 04 एवं 09 अक्टूबर)
- 08894 सांतरागाछी – गोंदिया दुर्गा पूजा स्पेशल (सांतरागाछी से 05 एवं 10 अक्टूबर)
- 08895 गोंदिया – छपरा छठ पूजा स्पेशल (गोंदिया से 03 एवं 04 नवंबर)
- 08896 छपरा – गोंदिया छठ पूजा स्पेशल (छपरा से 04 एवं 05 नवंबर)
- 08897 गोंदिया – पटना छठ पूजा स्पेशल (गोंदिया से 03 एवं 04 नवंबर)
- 08898 पटना – गोंदिया छठ पूजा स्पेशल (पटना से 04 एवं 05 नवंबर)
इस बार 6000 फेरे लगेंगे
रेल की ओर से यह घोषणा की गई है कि 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच कुल 519 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जो लगभग 6000 फेरे लगाएंगी। रेलवे के मुताबिक पिछले वर्ष 4,429 फेरे लगाने वाली विशेष ट्रेनों के मुकाबले इस बार अधिक फेरे और बेहतर सुविधाओं के साथ ये ट्रेनें चलाई जाएंगी।
बिहार यूपी जाने वाले लाखों यात्रियों को सुविधा
इन ट्रेनों का उद्देश्य त्योहारों के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले लाखों यात्रियों को बिना किसी परेशानी के उनके गंतव्य तक पहुंचाना है। हर साल दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान लाखों लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर यात्रा करते हैं। यह न केवल धार्मिक महत्व का समय होता है, बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होता है। अक्सर इस समय यात्रियों की इतनी भीड़ होती है कि ट्रेन की टिकटें महीनों पहले ही वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं। रेलवे ने दावा किया है कि इस बार यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलेंगीं।