छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के मनोरा स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बच्चों के साथ हुए लैंगिक दुर्व्यवहार के आरोपों ने समाज को झकझोर दिया है। विद्यालय की कई छात्राओं और शिक्षिकाओं ने प्राचार्य आर.बी. निराला पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे, जिनकी शिकायत जिला प्रशासन तक पहुंचने के बाद सख्त कदम उठाए गए हैं।
जांच में पुष्टि, प्राचार्य को हटाया गया
शिक्षिकाओं और छात्राओं ने प्राचार्य पर अश्लील हरकतें और अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया था। वह बच्चियों को चॉकलेट देने के बहाने से बुलाता था और उनसे अश्लील गानों पर डांस करने के लिए कहता था। शिकायत के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद भटनागर ने जांच कराई, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। इसके बाद प्राचार्य को स्वामी आत्मानंद स्कूल से हटाकर मूल पदस्थापना वाली शाला में भेज दिया गया है।
कानूनी कार्रवाई भी होगी
जिला कलेक्टर द्वारा प्राचार्य आर.बी. निराला को शोकॉज नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कदम भी उठाए जाने की संभावना है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।