बिलासपुर। आठ साल की लम्बी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार लालखदान ओवरब्रिज तैयार हो गया है और बुधवार से इससे आवागमन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों जल्दी ही इसका विधिवत उद्घाटन कराया जायेगा।

इसी साल जुलाई में कुछ दिनों के लिए ओवरब्रिज प्रारंभ होने के बाद रेल्वे ने तकनीकी खराबी बताते हुए इसे फिर बंद कर दिया था। इसे लेकर 11 सितम्बर को लाल खदान रेल्वे फाटक पर अभय नारायण राय के नेतृत्व में धरना दिया गया था और 23 सितम्बर को रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी गयी थी। 21 सितम्बर को रेल महाप्रबंधक के सचिव ए.जी.एम. हिमांशु जैन ने कंस्ट्रक्शन विभाग के कर्मचारियेां केा बुलाकर आंदोलनकारियों से बातचीत कराई और यह तय हुआ था कि विभाग 15 अक्टूबर तक अपना कार्य समाप्त कर पुल खुलवा देगा।

रेल्वे ने तय सीमा में अपना कार्य पूर्ण कर दिया है। 16 अक्टूबर को पुल से आना-जाना प्रांरभ हो गया जिससे जनता ने राहत मिली है।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय बताया कि बहुत जल्दी मुख्यमंत्री के हाथो इस पुल का औपचारिक उद्घाटन कराया जायेगा। सेतु निगम द्वारा पुल के दोनों तरफ सडक निर्माण अब तक अधूरा है जिसकों लेकर सेतु निगम के अधिकारियों से बात की जायेगी। राय ने बताया कि चुचुहियापारा फाटक के पास अंडरब्रिज बनाने की मांग पर भी रेलवे ने सहमति देते हुए कार्य प्रारंभ कर दिया है।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here