पांचवे दिन का मैच क्वीन्स क्लब रायपुर व सेकरसा बिलासपुर के नाम

बिलासपुर। महापौर कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत थे। उन्होंने कहा कि बहुत दिन बाद उन्हें ड्यूस बॉल क्रिकेट देखने का मौका मिला, जो असली क्रिकेट है। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई दी।

इस अवसर पर उपस्थित महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरूद्दीन, राजेन्द्र शुक्ला, भुनेश्वर यादव, महेश दुबे, नरेन्द्र बोलर ने भी आयोजन समिति को बधाई दी।

आज पहला मैच एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी विरुद्ध क्वीन्स क्लब रायपुर के बीच खेला गया जिसमें क्वीन्स क्लब ने जीत हासिल की। दूसरा मैच एसईसीआरएसए, रेलवे बिलासपुर विरुद्ध क्रिकेट फाउन्डेशन अकादमी भिलाई के बीच हुआ, जिसमें सेकरसा की टीम ने जीत दर्ज की। कल पहला मैच क्वीन्स क्लब रायपुर व नायडू नेशनल क्रिकेट अकादमी के बीच सुबह 9 बजे होगा। दूसरा मैच दोपहर 12 बजे सेकरसा रेलवे विरुद्ध चौहान क्रिकेट अकादमी भिलाई के बीच खेला जायेगा।

आज खेल के दौरान क्रिकेट संघ के पदाधिकारी व आयोजन समिति के सदस्य पूरे समय उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव बंटी अग्रवाल ने दी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here