कोरबा। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने 2 लाख 40 हजार रुपये मांगने की शिकायत पर दीपका थाना के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) परमेश्वर राठौर और प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र, कोरबा रहेगा। इससे पहले भी मारपीट के मामले में दीपका थाना के दो ASI निलंबित किए जा चुके हैं।
एसपी द्वारा जारी निलंबन आदेश के अनुसार, खुसरूडीह विजय नगर निवासी अर्जुन दास कुलदीप ने 10 सितंबर को एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप था कि दीपका थाना के ASI परमेश्वर राठौर और प्रभारी ने प्रकरण को रफा-दफा करने के लिए उसके बेटे से 2 लाख 40 हजार रुपये लिए हैं। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने दर्री सीएसपी से जांच कराई। जांच के दौरान 2 सितंबर के सीसीटीवी फुटेज में ASI परमेश्वर राठौर, प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे और नगर सैनिक महेश राम राठौर का आचरण संदिग्ध पाया गया।
इस कारण दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया । इससे पहले, गेवरा स्टेडियम में बाइक स्टंटबाजी रोकते हुए ASI जितेश सिंह और खगेश राठौर ने एक युवक से मारपीट की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था। इस मामले में भी दोनों ASI को निलंबित किया गया था। एसपी हर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई कर रहे हैं।