पहले भी शिकायत मिलने पर दी गई थी चेतावनी
बिलासपुर। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के झिरनापोड़ी प्राथमिक स्कूल में शराब खोरी और नॉनवेज पार्टी करने वाले प्रधान पाठक और एक सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
19 अप्रैल को पंचायत प्रतिनिधियों ने एक वीडियो व्हाट्सएप पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पास भेजा था जिसमें झरनापोड़ी प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक दुलार सिंह कुशराम और पिपरिया प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक सरजू सिंह धुर्वे को स्कूल के रसोई कक्ष में शराब और नॉनवेज खाने का सेवन करते हुए दिखाया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी ने 19 अप्रैल को ही दोनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। 21 अप्रैल को दोनों का जवाब आ गया, जिसे संतोषप्रद नहीं पाते हुए दोनों को निलंबित करने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी एनके चंद्रा ने जारी कर दिया है। इसमें बताया गया है कि पहले भी इन दोनों शिक्षकों के विरुद्ध कार्य में लापरवाही और स्कूल में शराब खोरी की शिकायत मिली थी। पहले भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई थी लेकिन इनके कार्य व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया।