रायपुर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में छह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया। इनमें से एक ट्रेन छत्तीसगढ़ को मिली, जो दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी। आज इस ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर की गई।

यह ट्रेन न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि यात्रा को अधिक आरामदायक बनाएगी। यह ट्रेन दुर्ग से विशाखापट्टनम की दूरी को 8 घंटों में पूरा करेगी, जबकि अन्य ट्रेनें 11 घंटे लेती हैं।

वंदे भारत की विशेषताएं और किराया

दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2410 रुपये और चेयर कार का 1205 रुपये तय किया गया है। रायपुर से एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपये और चेयर कार का 1150 रुपये होगा। वंदे भारत में मोबाइल चार्जिंग, वाईफाई, मूवेबल सीटें, और सीसीटीवी जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं।

मेक इन इंडिया की पहचान

इस अवसर पर, राज्यपाल रमेन डेका ने रायपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में वंदे भारत ट्रेन को छत्तीसगढ़ के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने इस ट्रेन को ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह स्वदेशी निर्माण है और यह भारतीय रेलवे के तकनीकी उन्नति का शानदार उदाहरण है। इस ट्रेन से न केवल यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी एक नई दिशा मिलेगी। रेलवे से जुड़े रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और छत्तीसगढ़ व आंध्रप्रदेश के बीच व्यापार, पर्यटन, और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को नई गति मिलेगी।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी अपने विचार साझा किए। रेलवे मंडल रायपुर के डीआरएम संजीव कुमार ने आभार प्रकट किया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here