रायपुर के मरीन ड्राइव पर दिनदहाड़े युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी लोकेश्वर तारक ने खुद पर भी वार कर तालाब में छलांग लगा दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और गिरफ्तार किया।

क्या है पूरा मामला?

घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है, जहां लोकेश्वर तारक और उसकी गर्लफ्रेंड मरीन ड्राइव के पास मोमोज मैजिक रेस्टोरेंट में काम करते थे। काम के दौरान दोनों में प्रेम संबंध बने थे, लेकिन बाद में लोकेश्वर ने नौकरी छोड़ दी। सोमवार को उसने युवती को मिलने बुलाया। मुलाकात के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

दिनदहाड़े चाकू से हमला

विवाद बढ़ने के बाद लोकेश्वर ने धारदार हथियार से युवती पर पेट और हाथ पर हमला किया। घायल युवती दर्द से चीखने लगी, जिससे आसपास टहल रहे लोगों ने तुरंत डायल-112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आरोपी ने तालाब में छलांग लगाई

युवती पर हमला करने के बाद लोकेश्वर ने अपना हाथ काटा और तेलीबांधा तालाब में छलांग लगा दी। तालाब के बीच स्थित फव्वारे पर बैठा लोकेश्वर करीब एक घंटे तक पुलिस और लोगों को छकाता रहा। काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की जांच जारी

फिलहाल आरोपी लोकेश्वर तारक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा किया जा सकता है। युवती की पहचान अभी पुलिस ने उजागर नहीं की है।

आरोपी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here