तखतपुर। नीट यूजी 2024 में नगर के वरूण कारड़ा ने पहले प्रयास में ही परीक्षा को पास कर ली। उन्होंने 720 में 560 अंक प्राप्त किए।
वरूण कारड़ा ने बताया कि वह कक्षा 12वीं पास करने के बाद ड्रापर बैच राजस्थान कोटा में जाकर ऐलन इंस्टीट्यूट से कोचिंग की। वे प्रतिदिन लगभग वह 16 घंटे तक नियमित पढ़ाई करते रहे। वह 8 घंटे क्लास अटेंट करता और आने के बाद 8 घंटे तक हॉस्टल में  पढ़ाई करता था। फरवरी में कोचिंग सेंटर की क्लासेस खत्म होने के बाद वापस घर आकर उसने पढ़ाई की। उसने कहा कि नीट की तैयारी कर रहे बच्चों को हर महीने की टेस्ट से बचना नहीं चाहिए। टेस्ट दिलाने से भले ही नंबर कम आते है पर परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी हो जाती है। क्लासेस खत्म होने के बाद प्रति सप्ताह टेस्ट होता था और उन टेस्ट को देखकर यह पता चलता है कि हमारी वास्तव में कमजोरी कहां पर है। उसे सुधार कर लेने से नीट का रिजल्ट अच्छा आता है। वरूण की प्रांरभिक शिक्षा इंफैंट हैवन, नार्थ ईर्स्टन जरौंधा और हाई स्कूल की पढ़ाई डीएवी स्कूल खम्हरिया से हुई। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने गुरुजनों एवं माता सरला कारड़ा,  पिता टेकचंद कारड़ा, भाई आयुष कारड़ा  एवं परिवारजनों को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here