एक युवक का शव लावारिस हालत में मिलने पर हड़कंप मच गया। उसके शरीर के कुछ हिस्सों से खून बहने के कारण लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। इधर प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने अनुमान लगाया है कि उसकी मौत अत्यधिक शराब पीने के बाद ब्रेन हेमरेज होने से हुई है।

मालूम हो तो सिरगिट्टी थाना बिलासपुर के यदुनंदन नगर में कल रात जगराता का कार्यक्रम था, जिसके चलते वहां देर रात तक चहल-पहल थी। सुबह शनि मंदिर के पास एक तबेले में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। इसे देखते ही आसपास की भीड़ वहां जमा हो गई। मृतक की पहचान अज्जू साहू के रूप में हुई। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी वहां पहुंच कर रोने बिलखने लगे। उन्होंने युवक की हत्या की आशंका जताई। सिरगिट्टी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसके साथ फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची।

प्रारंभिक जांच के बाद सीएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। मृतक के शरीर पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं हैं जिससे हत्या किए जाने की आशंका जताई जा सके। उसके नाक और कान से ब्लीडिंग हुई है। इसके बारे में फोरेंसिक एक्सपर्ट का कहना है कि यह ब्रेन हेमरेज के कारण हो सकता है। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि मृतक कल रात काफी नशे में घूम रहा था। उसकी जेब से शराब की एक बोतल भी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आ जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here