एक वर्ष पुराने धोखाधड़ी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी हेमंत कुमार दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ऑनलाईन ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर एक करोड़ 38 लाख 72 हजार 005 रुपये की धोखाधड़ी की थी। हालांकि इसमें से करीब 90 लाख रुपये वह लौटा चुका है।

ऑनलाइन ट्रेडिंग में झांसा देकर धोखाधड़ी

मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थाने का है। पीड़ित बसंत पांडे ने 20 सितंबर 2023 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि हेमंत दुबे और उसके परिवार ने पूर्व परिचय का फायदा उठाकर उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसा लगाने का लालच दिया। इस झांसे में आकर बसंत पांडे ने नगद और ऑनलाइन माध्यम से कुल 1 करोड़ 38 लाख 72 हजार 005 रुपये दिए थे, लेकिन निर्धारित समय पर कोई लाभ नहीं मिला बल्कि मूलधन में से भी केवल 89 लाख 7 हजार 000 रुपये ही वापस मिले। शेष 49 लाख 65 लाख105 रुपये वापस न करने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

एक साल बाद गिरफ्तार

मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था और बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर नवरात्रि पर्व के दौरान उसे बिलासपुर के कतियापारा में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here