नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में 10,000 फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी सुरंग  बनाई गई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी  के नाम पर इस टनल को बनाया गया है। अटल टनल दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल है। यह 9 किलोमीटर लंबी सुरंग, मनाली को पूरे साल लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़ती है। इससे पहले घाटी हर साल लगभग 6 महीने तक भारी बर्फबारी के कारण कट जाती थी। लेकिन इस टनल के बनने के बाद यातायात में काफी आसानी होगी।

3 अक्टूबर को पीएम करेंगे उद्घाटन

पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अटल टनल का उद्धाटन करेंगे। पीएम मोदी के आगमन पर जिलों की परंपराओं के अनुसार उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उनके साथ उस दिन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी होंगे।

कोविड -19 प्रोटोकॉल का किया जायेगा पालन

समारोह में दौरान सभी कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा। 28 सितंबर को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि रणनीतिक अटल बिहारी रोहतांग को खोलने के बाद पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

जानें टनल की सुरक्षा विशेषताएं-

1. दोनों पोर्टल्स पर टनल एंट्री बैरियर हैं।

2- प्रत्येक 60 मीटर पर कैमरे हैं।

3- आपातकालीन संचार के लिए प्रत्येक 150 एमटीआर पर टेलीफोन कनेक्शन हैं।

4- प्रत्येक 60 एमटीआर पर अग्नि हाइड्रेंट सिस्टम है।

5- फायर ने हर 50 मीटर की दूरी पर डैम्पर्स का मूल्यांकन किया है।

6- पूरे सुरंग में ऑडियो प्रसारण प्रणाली यानी लाउडस्पीकर अनाउंसमेंट सिस्टम है।

7-प्रत्येक 250 माउंट पर सीसीटीवी कैमरों के साथ ऑटो घटना का पता लगाने की प्रणाली है।

8- प्रत्येक 1 किलोमीटर पर वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली है।

9- प्रत्येक 25 माउंट पर निकासी प्रकाश/निकास निर्देश बोर्ड हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here