बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के दलभूमगढ़-चिरुगोड़ा-घाटशिला सेक्शन में बुधवार सुबह 6 बजे से 12 घंटे का झारखंड बंद किया जा रहा है। इस सेक्शन में रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- 4 जुलाई को हावड़ा से रवाना हुई 12262 हावड़ा–मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मिदनापुर -आद्रा जं-चांडिल जं-टाटानगर होकर चलेगी। इसी प्रकार हावड़ा से रवाना हुई 12860 हावड़ा–मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भद्रक-कटक –झारसुगुड़ा रोड –ईब होकर चलेगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here