बिलासपुर। रद्द ट्रेनों के कारण सामान्य श्रेणी के यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए रेलवे ने गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस तथा दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस में अनारक्षित टिकटों से यात्रा करने की सुविधा तत्काल प्रभाव से शुरू करने की घोषणा की है।
गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस के एस-2 एवं एस -7 में, गाड़ी संख्या 12855/12856 बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के एस-10 एवं एस-11 में, गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस के एस-6 तथा गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस के एस-13 को सामान्य कोच घोषित किया गया है। इन डिब्बों में यात्री अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा कर सकेंगे।