बिलासपुर। आज शुरू हुई बिलासपुर-नागपुर वंदेभारत ट्रेन की दोनों श्रेणियों में यात्रा करने के लिए वातानुकूलित अन्य ट्रेनों के मुकाबले अधिक किराया देना होगा। एसी चेयर कार का किराया अन्य ट्रेनों के एसी टू से अधिक है, जबकि एग्जीक्यूटिव श्रेणी में यह किराया एसी फर्स्ट क्लास के बराबर या उससे अधिक है।

एसी चेयरकार में बिलासपुर से रायपुर का किराया 470, दुर्ग का 835, राजनांदगांव का 690, गोंदिया का 865 तथा नागपुर का 1075 रुपया देना होगा। रायपुर से दुर्ग का किराया 635, राजनांदगांव का 440, गोंदिया का 680 तथा नागपुर का 900 रुपये होगा। दुर्ग से राजनांदगांव का 365, गोंदिया का 620 तथा नागपुर का 845 रुपया किराया है। राजनांदगांव से गोंदिया का किराया 565 तथा नागपुर का 785 रुपये है। गोंदिया से नागपुर का किराया एसी चेयर कार में 495 रुपया है।

एग्जीक्यूटिव क्लास में अधिक किराया देना होगा। बिलासपुर से रायपुर का 905 रुपया, दुर्ग का 1155, राजनांदगांव का 1265, गोंदिया का 2045 तथा नागपुर का 2045 रुपया किराया रखा गया है। इस क्लास में रायपुर से दुर्ग का किराया 795 रुपया, राजनांदगांव का 835 रुपया, गोंदिया का 1245 रुपया तथा नागपुर का 1695 रुपया है। दुर्ग से एग्जीक्यूटिव क्लास में राजनांदगांव का किराया 690 रुपया, गोंदिया का 1125 तथा नागपुर का 1575 रुपया किराया रखा गया है। राजनांदगांव से गोंदिया का किराया 1015 तथा नागपुर का 1640 रुपया है। गोंदिया से नागपुर का एग्जीक्यूटिव क्लास में किराया 950 रुपया तय किया गया है।

ट्रेन में केटरिंग सुविधा वैकल्पिक है। इसके लिए अधिकतम 349 रुपया तो न्यूनतम 15 रुपया चुकाना होगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here