दुर्गा पूजा के दौरान इस मार्ग के यात्रियों को मिलेगी आरक्षित बर्थ की सुविधा

बिलासपुर,। रेलवे प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान गोंदिया एवं सांतरागाछी के मध्य पूजा स्पेशल गाड़ी का परिचालन 2 फेरों के लिए किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 08893 गोंदिया-सांतरागाछी पूजा स्पेशल ट्रेन, गोंदिया से 4 एवं 9 अक्टूबर को चलेगी। यह ट्रेन गोंदिया से 11:20 बजे छूटेगी और डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर होते हुए सांतरागाछी में अगले दिन 7:30 बजे पहुंचेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 08894 सांतरागाछी-गोंदिया पूजा स्पेशल ट्रेन, सांतरागाछी से 5 एवं 10 अक्टूबर को चलेगी। यह ट्रेन सांतरागाछी से 22:00 बजे छूटेगी और खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ होते हुए गोंदिया में अगले दिन 11:20 बजे पहुंचेगी।

इन दोनों ट्रेनों का आरक्षण IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर चालू हो चुका है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here