बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय, बिलासपुर में जोनल स्तर पर प्रेम (PREM: Participation of Railway Employees in Management) बैठक का आयोजन हुआ। इस मीटिंग का उद्देश्य रेलवे संगठन की उत्पादकता और कार्यप्रणाली में सुधार के लिए यूनियन और एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ प्रबंधन के बीच विचार-विमर्श करना था। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने की, जिसमें विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ-साथ मजदूर कांग्रेस, अनुसूचित जाति एवं जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन, पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन, प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन, और ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
बैठक की शुरुआत में प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी ने “रेल परिचालन में संरक्षा” पर एक प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की प्राथमिकताओं और सुधार योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने संरक्षा से संबंधित कर्मचारियों का हर माह सम्मान करने और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की जानकारी दी। इसके साथ ही, 2024-25 में रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 29 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है।
बैठक में उपस्थित प्रेम मीटिंग के सदस्य संगठनों ने रेल परिचालन में संरक्षा और कर्मचारियों के कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने सुझाव दिए। महाप्रबंधक ने इन सुझावों की सराहना करते हुए यात्रियों को दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार पर जोर दिया।
बैठक के अंत में उपमहाप्रबंधक समीर कांत माथुर ने सभी उपस्थित अधिकारियों और यूनियनों के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।