बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) द्वारा 24 अगस्त को नेहरू चौक में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। यह प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा, जिसमें चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव प्रभारी के रूप में मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस का आरोप: सरकार विपक्ष को निशाना बना रही

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय और जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने इस धरना-प्रदर्शन के बारे में कहा कि राज्य सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में हत्या, रेप, लूटपाट, डकैती, फिरौती और नशे के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जबकि सरकार इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बलौदा बाजार की आगजनी की घटना को उन्होंने भारत के इतिहास में अभूतपूर्व बताया, जहां एसपी और कलेक्टर के कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया गया।

देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर सवाल

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि देवेंद्र यादव को गलत तरीके से फंसाया गया है। विजय पांडेय ने कहा कि देवेंद्र यादव न तो मंच पर गए थे और न ही उन्होंने कोई भाषण दिया, बल्कि वह केवल कुछ मिनटों के लिए वहां उपस्थित थे। इसके बावजूद, सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जो कि राजनीतिक द्वेष का परिणाम है।

विरोध में शामिल होंगे कांग्रेसजन

धरना-प्रदर्शन में तखतपुर, बिल्हा, बेलतरा, मस्तूरी, कोटा, बेलगहना, रतनपुर, तिफरा, सिरगिट्टी, सीपत सहित बिलासपुर के सभी कांग्रेसजन, निर्वाचित जन प्रतिनिधि, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, महापौर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, और अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल होंगे। कांग्रेस के सभी मोर्चे, विभाग, प्रकोष्ठ और आईटी सेल के पदाधिकारी भी इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेंग

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here