![](https://blive.news/wp-content/uploads/2024/08/Gudhiyari_raipur_crime.jpg)
रायपुर। गुढ़ियारी क्षेत्र में एक दिलचस्प घटनाक्रम का पर्दाफाश हुआ, जहां एक महिला ने तांत्रिक की बातों में आकर उसे 16 लाख रुपए और जेवरात सौंप दिए। इसके बाद, उसने पुलिस को झूठी शिकायत की कि उसके घर में डकैती हुई है। पुलिस की जांच में इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आई, जिसमें तांत्रिक ने महिला को भयभीत कर उससे पैसे ऐंठने की साजिश रची थी।
19 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन रायपुर के आदर्श विहार, गुढ़ियारी इलाके में पुलिस को एक डकैती की सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि 3-4 चोर छत के रास्ते घर में घुसे, परिवार को बंधक बनाया और 18 लाख रुपए और जेवरात लेकर फरार हो गए। महिला स्वाति केसरवानी ने पुलिस को बताया कि चोर काले कपड़े पहने थे और उनमें से एक की ऊंचाई लगभग 6 फीट थी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब डॉग स्क्वॉड की मदद ली, तो सभी सुराग घर के सदस्यों के पास आकर रुक गए। इससे पुलिस का शक गहराया। कड़ी पूछताछ के बाद, स्वाति ने बताया कि वह एक तांत्रिक विजय पांडेय के संपर्क में थी, जिसने उसे एक झूठे अनुष्ठान के नाम पर डराकर 30 लाख रुपए की मांग की थी।
महिला ने तांत्रिक को 16 लाख रुपए नगद और 2-3 लाख के जेवरात दे दिए थे। तांत्रिक की साजिश का पर्दाफाश तब हुआ जब स्वाति ने अपने पति को सारी सच्चाई बताई और उसके बाद पुलिस ने एंटी क्राइम साइबर यूनिट की मदद से आरोपी तांत्रिक विजय पांडेय को भाटागांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से कैश और जेवरात बरामद किए।
स्वाति और उसके पति रवि के बीच पारिवारिक कलह चल रही थी, जिसका फायदा उठाते हुए विजय पांडेय ने स्वाति को झूठे अनुष्ठान और पति की मृत्यु की धमकी देकर उसे डरा दिया। तांत्रिक ने स्वाति को सलाह दी कि वह घर में रखे पैसे और जेवरात लेकर आए और फिर पुलिस को डकैती की झूठी शिकायत करे।
पुलिस ने गहन जांच के बाद तांत्रिक विजय पांडेय को गिरफ्तार किया। तांत्रिक ने ठगी के पैसों से दो नई स्कूटी खरीदीं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी के के कुशवाहा ने बताया कि तांत्रिक ने यह स्कूटी अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर खरीदी थीं।