बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 5 नवंबर को एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में किया जाएगा। इस समारोह में उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कलेक्टर अवनीश शरण ने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
40 विभागों की प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम
राज्योत्सव में 40 विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं और विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जहां हितग्राही इन योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा, स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जो कार्यक्रम में उत्साह और रंग भर देंगे।
स्थापना दिवस पर दीप जलाने की अपील
कलेक्टर अवनीश शरण ने 1 नवंबर से 6 नवंबर तक सभी शासकीय भवनों में रोशनी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि 1 नवंबर को अपने घरों में दीप जलाकर राज्य स्थापना दिवस का उत्सव मनाएं और छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को सम्मान दें।