छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट शुक्रवार को रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे, जहां उन्होंने भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की। पायलट ने इस दौरान कहा कि सरकार को कांग्रेस को टारगेट करने की बजाय बलौदाबाजार हिंसा की जांच पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार राजनीतिक षड्यंत्र के तहत देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर रही है।

NSUI का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में NSUI के कार्यकर्ताओं ने रायपुर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने SDM को ज्ञापन सौंपा।

बलौदाबाजार हिंसा: प्रशासन की नाकामी पर सवाल

सचिन पायलट ने बलौदाबाजार हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रशासन की नाकामी के कारण हालात बेकाबू हुए। उन्होंने कहा कि सरकार समाज की सुरक्षा में नाकाम रही है और राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है।

देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का आक्रोश

कांग्रेस लगातार इस गिरफ्तारी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए है। 20 अगस्त को पूर्व सीएम भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी देवेंद्र यादव से मुलाकात की थी।

 कल प्रदेशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन

देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस 24 अगस्त को प्रदेशभर में बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इस प्रदर्शन में सचिन पायलट के भी शामिल होने की संभावना है। इससे पहले पायलट विधानसभा घेराव में भी शामिल हुए थे।

राजीव भवन में रणनीति पर चर्चा

सचिन पायलट ने जेल में मुलाकात के बाद राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी और आगामी विरोध प्रदर्शन को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।

पूर्व मंत्रियों का BJP पर निशाना

इसके पहले पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा और शिव डहरिया ने प्रेस कांफ्रेंस में BJP पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी BJP की बदले की भावना से की गई है। शर्मा ने इसे एक राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया, जबकि डहरिया ने BJP की तुलना अंग्रेजों से की और कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए कांग्रेस को बदनाम कर रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here