जशपुर। पत्थलगांव के पास आज दोपहर हुई एक सड़क दुर्घटना में मध्यप्रदेश के बालाघाट में पदस्थ सब इंस्पेक्टर के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला तथा एक मासूम शामिल है।
जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव के चरखापारा निवासी सब इंस्पेक्टर विपिन खलखो (46 वर्ष) आज सुबह परिवार के साथ जशपुर गए थे। दोपहर में उनकी स्कार्पियो एनएच 43 पर पाकरगांव के समीप एक ढाबे के पास सड़क के किनारे खड़े कैप्सूल से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि घायलों को काफी देर तक बाहर नहीं निकाला जा सका। दरवाजे तोड़कर जब उन्हें बाहर लाया गया तो खलखो की पत्नी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों को लाया गया तो वहां डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर की पुत्र आयुष ( 3 वर्ष) तथा पिता रेमिश खलखो (70 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। बेटी अंशिका (12 वर्ष) तथा अनुष्का (8 वर्ष) व खुद खलखो बुरी तरह घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए रायगढ़ लाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी मिली है कि कैप्सूल का ड्राइवर गाड़ी को सड़क के ऊपर खड़ी कर ढाबे में पानी लेने के लिए नीचे उतरा था।