बिलासपुर। कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव संजीव कुमार कस्सी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोयला मंत्रालय नई दिल्ली में मीडिया व जनसम्पर्क प्लान पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कोल इण्डिया व एसईसीएल समेत विभिन्न सब्सिडियरी कम्पनियों, एनएलसी (नैवेली लिग्नाइट कार्पोरेशन लिमिटेड) तथा सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के जनसम्पर्क प्रमुखों ने भाग लिया।  बैठक में ब्रांडिंग, पीआर , कम्यूनिकेशन स्ट्रेटेजी, सोशल मीडिया आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न कोयला कंपनियों के जन संपर्क प्रमुखों ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से गत वित्तीय वर्ष की मीडिया व जनसम्पर्क गतिविधियों के बारे में बताया  एवं वर्ष 23-24 के लिए मीडिया व जनसम्पर्क गतिविधियों में बारे में भी जानकारी दी। एसईसीएल की ओर से जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. सनीश चंद्र ने उक्त बैठक में भाग लिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here