कुलपति ने कहा- विवि सामाजिक दायित्य के निर्वहन के प्रति समर्पित

बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल एवं प्रो. नीलांबरी दवे, पूर्व कुलपति सौराष्ट्र विश्वविद्यालय, राजकोट गुजरात की उपस्थिति में किलकारी डे-केयर सेंटर का उद्गाटन किया गया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. चक्रवाल ने कहा कि किलकारी डे-केयर सेंटर विश्वविद्यालय के सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन के प्रति समर्पण के साथ ही ममत्व की भावना का प्रतीक भी है। कामकाजी महिलाओं के लिए यह सेंटर सुविधा के साथ ही आवश्यकता थी जो अब विश्वविद्यालय में सभी के सहयोग से प्रारंभ हो गया है।

सौराष्ट्र विश्वविद्यालय, राजकोट गुजरात की पूर्व कुलपति प्रोफेसर नीलांबरी दवे ने अपने निजी जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जिस परिवार में पति और पत्नी दोनों कामकाजी होते हैं वहां किलकारी डे-केयर सेंटर मददगार हैं। कामकाजी महिलाएं बच्चों का ख्याल रखते हुए अपने कार्यों का संपादन कर सकती हैं।  किलकारी डे-केयर की संयोजिका डॉ. अर्चना यादव सहायक प्राध्यापक समाज कार्य विभाग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए किलकारी डे-केयर सेंटर के विषय में जानकारी साझा की। अन्य मंचस्थ अतिथियों प्रो. वी.एस. राठौड़, ओएसडी विकास अनुभाग एवं कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एक शॉर्ट फिल्म की प्रस्तुति भी हुई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभिक शिक्षा से संबंधित रीडिंग कार्ड पुस्तक का विमोचन किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन किलकारी डे-केयर की सह-संयोजिका डॉ. ज्योति वर्मा सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग ने तथा संचालन सुश्री जूही सदस्य बेहेवियर क्लब ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

6 महीने से 6 साल तक के बच्चे होंगे शामिल

किलकारी डे-केयर सेंटर में छह महीने से छह साल तक बच्चे आ सकेंगे। बच्चों की देखभाल के साथ उनके मानसिक एवं व्यक्तित्व विकास पर विशेष बल दिया जाएगा। अर्ली चाइल्डहुड डेवेलमेंट एंड केयर (ईसीडीसी) के अंतर्गत बच्चों को प्रारंभिक अनौपचारिक शिक्षा भी प्रदान की जाएगी जिससे बच्चे का सर्वांगीण विकास संभव हो। इस केन्द्र में प्रारंभिक तौर पर तीस बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। किलकारी हेतु सलाहकार समिति का गठन किया गया है जिसमें बाह्य सदस्यों के रूप में अभिषेक सिंह एसबीसी विशेषज्ञ यूनिसेफ छत्तीसगढ़, हामिदा सिद्दीकी अध्यक्ष रोटरी क्लब बिलासपुर, डॉ. एम.एच. सिद्दीकी एमडी बालरोग विशेषज्ञ स्टार चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल बिलासपुर एवं डॉ. सोफिया सुलताना प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ किम्स हॉस्पिटल बिलासपुर शामिल हैं। आंतरिक सदस्यों में प्रो. वी.एस. राठौड़, प्रो. अनुपमा सक्सेना, प्रो. सी.एस. वझलवार, प्रो. सीमा राय, डॉ. सस्मिता पटेल, डॉ. मनीष श्रीवास्तव एवं डॉ. शालिनी मेनन हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here