बिलासपुर। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने पेड़ लगाने की गति को तेज करने के उद्देश्य से जापानी मियावाकी तकनीक अपनाई है। इस नवाचार के तहत तेजी से हरे आवरण का विकास संभव होता है। इसका एक पायलट प्रोजेक्ट गेवरा क्षेत्र में 2 हेक्टेयर भूमि पर शुरू किया गया है। एसईसीएल अब तक अपने विभिन्न कार्यक्षेत्रों में 3 करोड़ से अधिक पौधे लगाकर क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को मजबूत कर चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एसईसीएल ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अपने कार्यक्षेत्रों में 1,46,675 पौधों का रोपण किया है। यह पहल केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी द्वारा जुलाई 2024 में देशभर के कोयला और खनन उद्योग पीएसयू में शुरू की गई थी।

एसईसीएल ने इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के 8 जिलों और मध्य प्रदेश के 3 जिलों में 56 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में वृक्षारोपण किया। इसके साथ ही, कंपनी ने अपने खनन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले समुदायों को 25,000 पौधे भी वितरित किए, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को और बल मिला।

स्वच्छता ही सेवा अभियान में पौधारोपण को मिला नया बल

एसईसीएल के वृक्षारोपण प्रयासों को 2024 के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत और मजबूती मिली। इस अभियान के अंतर्गत कंपनी ने 4,200 अतिरिक्त पौधों का रोपण किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण और सार्वजनिक स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।

कुसमुंडा खदान ने हासिल की अनूठी उपलब्धि

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कोयला खदान, एसईसीएल की कुसमुंडा खदान ने एक दिन में 501 पौधों का रोपण कर एक विशेष उपलब्धि हासिल की। यह रोपण वित्तीय वर्ष 2023-24 में 501 लाख टन कोयला उत्पादन के कीर्तिमान के उपलक्ष्य में किया गया, जो एसईसीएल के हरित विकास के संकल्प को और प्रगाढ़ करता है।

आने वाले 5 वर्षों में होगा 169 करोड़ का निवेश

एसईसीएल आने वाले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के लिए 169 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। इस परियोजना के तहत, राज्य वन विकास निगम के साथ मिलकर कंपनी 2023-24 से 2027-28 के बीच छत्तीसगढ़ में 26 लाख और मध्य प्रदेश में 12 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here