बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक पद पर नीनु इट्टयेरा ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 1988 बैच की भारतीय रेल परिचालन सेवा (आईआरटीएस) की अधिकारी इट्टयेरा एसईसीआर की पहली महिला प्रमुख होंगीं। इससे पूर्व वे दक्षिण रेलवे, चेन्नई में प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत थीं। उन्होने दक्षिण रेलवे में प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक के पद भी कार्य किया है। इट्टयेरा ने दक्षिण रेलवे के मदुरै मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के पद पर भी सेवाएं दी हैं।
इट्टयेरा के कार्यकाल में दक्षिण रेलवे ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को हासिल किया। इनके कार्यकाल में दक्षिण रेलवे में यात्री सुविधाओं एवं सेवाओ भी काफी प्रगति हुई। महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रुप में इट्टयेरा के कार्यकाल में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अधोसंरचना एवं यात्री सुविधाओं में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त होने की संभावना है। इट्टयेरा ने दक्षिण रेलवे के पालघाट मंडल में सहायक परिचलन प्रबंधक के पद से अपनी सेवा की शुरुआत की। उन्होंने दक्षिण रेलवे के चेन्नई मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, उप मुख्य मुख्य परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, चेयरमैन, रेलवे भर्ती बोर्ड तिरुवनंतपुरम सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया ।