बिलासपुर। ओलंपिक का आयोजन इस वर्ष जापान की राजधानी टोक्यो में दिनांक 23 जुलाई’ 2021 से की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भारतीय टीम एवं खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए पुरे देश सहित भारतीय रेलवे द्वारा भी राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की गई है ।
इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे से लगभग 25 खिलाड़ी भाग ले रहे है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय सहित तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर में भी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियो द्वारा इस अभियान में भाग लेकर टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय टीम व खिलाड़ियो का हौसला अफजाई किया जा रहा है।