बिलासपुर । मुंगेली जिले के ग्राम लगरा में मां-बेटे की हत्या के मामला तब उलझ गया जब संदेही पति की लाश आज शाम तालाब में तैरती हुई पाई गई।
बसंत चंद्राकर फास्टरपुर।

मुंगेली जिले के फास्टरपुर के समीप ग्राम लगरा में आज सुबह बसंत चंद्राकर (45 वर्ष) की पत्नी लता चंद्राकर (42 वर्ष) और उसके 10 माह के बच्चे ऋषभ की लाश उनके कमरे में मिली थी। संदेही बसंत चंद्राकर घटना के बाद से घर से गायब था। उसके पिता इतवारी बसंत के शेष सात बच्चों के साथ घर पर दूसरे कमरे में सो रहा था। सुबह उसने शवों को देखा। पुलिस ने घटना के बाद से गायब बसंत चंद्राकर की तलाश शुरू की। शाम करीब 7 बजे ग्रामीणों ने बताया कि उसका शव पास के तालाब में तैर रहा है। पुलिस ने पंचनामा कर शव बाहर निकाला है और उसे भी पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस को अब इस बात की छानबीन कर रही है कि क्या बसंत ने दोनों हत्याओं के बाद आत्महत्या कर ली अथवा उसकी मौत किसी दूसरी वजह से हुई है। तीन मौतों से लगरा में दहशत और शोक का माहौल है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here