मुख्य स्टेशन पर कम होगा दबाव, यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए डीआरएम ने किया निरीक्षण
एक माह में चालू होगा लिफ्ट, शेड की लंबाई, फुट ओवरब्रिज की चौड़ाई बढ़ेगी
बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए अब उसलापुर रेलवे स्टेशन को विकसित किया जाएगा। इसकी कार्ययोजना बन रही है। 24 अप्रैल 2023 से सारनाथ, संपर्क क्रांति, अमरकंटक एक्सप्रेस सहित कटनी रूट की कई ट्रेनों का बिलासपुर में ठहराव नहीं होगा, यह सीधे उसलापुर से गुजरेंगी या रवाना होंगी।
24 अप्रैल से जिन ट्रेनों को दाधापारा होते हुए बिलासपुर की बजाय सीधे उसलापुर से कटनी मार्ग की ओर रवाना की जाएंगी उनमें दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस शामिल हैं। एक मई 2023 दुर्ग-छपरा-दुर्ग, सारनाथ एक्सप्रेस और दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन नहीं पहुंचेगी और सीधे उसलापुर से रवाना होगी। इसके अलावा बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर, नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस तथा बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस को भी बिलासपुर की बजाय उसलापुर से चलाने की तैयारी की जा रही है। इस समय जिन ट्रेनों को बिलासपुर न आकर उसलापुर से गंतव्य की ओर रवाना होती हैं, उनमें दुर्ग-कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस, दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस, रायपुर-लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस, दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग-एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, शामिल हैं। इन ट्रेनों का उसलापुर से चलाने की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। उत्कल एक्सप्रेस, शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस, वलसाड़ और हीराकुंड एक्सप्रेस ऐसी ट्रेनें हैं जो बिलासपुर से छूटती है और उसलापुर से होते हुए कटनी मार्ग की ओर बढ़ती है।
इतनी ट्रेनों की आवाजाही और स्टापेज की योजना को देखते हुए उसलापुर स्टेशन में पर्याप्त सुविधाएं फिलहाल नहीं है। प्लेटफॉर्म नंबर एक में कुछ लंबा शेड है लेकिन दो और तीन नंबर में शेड बहुत छोटे हैं। फुटओवर ब्रिज भी पर्याप्त नहीं है। यात्री प्रतीक्षालय भी छोटा है। हालांकि स्टेशन के बाहर पार्किंग की ठीक व्यवस्था की जा चुकी है और यहां तक पहुंचने की सड़क दुरुस्त की गई है।
रेलवे की ओर से बताया गया है कि उसलापुर स्टेशन में यात्री सुविधाओं के विकास के लिए अनेक कार्य प्रस्तावित हैं। मंडल रेल प्रबंधक ने 20 दिसंबर को स्टेशन का निरीक्षण भी इसे लेकर किया। इसके अंतर्गत उसलापुर स्टेशन के सामने एक और नया प्रवेश द्वार, स्टेशन के दूसरे छोर में सेकंड एंट्री, टिकट घर, पार्किंग, लिफ्ट, एप्रोच रोड, 20 फीट चौड़े फुटओवर ब्रिज का विस्तार आदि कार्यों की योजना है। साथ ही उसलापुर में बनाए गए दोनों लिफ्ट के कार्य को इस महीने पूरा करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। साथ ही प्लेटफार्म एक, दो और में प्लेटफार्म शेल्टर लगाने का कार्य भी प्रगति पर है।