केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने झारखंड चुनाव की जिम्मेदारी संभालते हुए आज चतरा में जिला कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक ली। अपनी सियासी सूझबूझ और विपक्ष की कमजोरियों का फायदा उठाने में माहिर माने जाने वाले साहू की उपस्थिति में 50 लोगों ने भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू को झारखंड के चतरा और लातेहार जिलों का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। इन दो महत्वपूर्ण जिलों की जिम्मेदारी मिलने के बाद साहू ने तुरंत एक्शन में आते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करना शुरू कर दिया है। प्रभारी नियुक्त होते ही साहू ने प्रत्येक विधानसभा की राजनीतिक प्रोफ़ाइल तैयार कराने का काम शुरू कर दिया है।

तोखन साहू को पर्दे के पीछे रहकर काम करने वाला नेता माना जाता है, जो खुद को कार्यकर्ता समझते हैं और अपने व्यवहार के कारण कार्यकर्ताओं के बीच  लोकप्रिय हैं। 3 सिंतबर को उन्होंने चतरा में कार्यकर्ताओं के साथ परिचयात्मक बैठक ली और उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए संकल्प दिलवाया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भाक्ता, सांसद कालीचरण सिंह, जिला संगठन प्रभारी विनय कुमार जायसवाल, चतरा विधानसभा प्रभारी टुनु गोप, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, और बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here