चिकित्सा अधिकारियों ने इसके सिद्धांत व महत्व के बारे में जाना

बिलासपुर। एसईसीएल के इन्दिरा विहार स्थित प्रबंधन विकास संस्थान (एमडीआई) में खान सुरक्षा महानिदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के आरंभ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसईसीएल डॉ प्रतिभा पाठक ने अपने अभिभाषण में प्रशिक्षण कार्यक्रम की विषयवस्तु एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला। डॉ कौशिक सरकार, खान निरीक्षक, व्यावसायिक स्वास्थ्य, द्वारा प्रतिभागियों को व्यावसायिक स्वास्थ्य के सिद्धान्त एवं इसके महत्व के बारे में बताया गया। डॉ कल्याण सरकार ने व्यावसायिक स्वास्थ्य को लेकर अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में बताया।
व्यावसायिक स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों के बारे में चर्चा करते हुए डॉ कौशिक सूत्रधार ने ध्वनि से होने वाले बहरेपन एवं औडियोमेट्री पर, वहीं डॉ कौशिक सरकार ने वैधानिक अनुपालन और अधिसूचित रोगों के बारे में बताया। डॉ नवीन शर्मा ने इस्केमिक हृदय रोग का चिकित्सा जांच के दौरान पता लगाने से जुड़ी जानकारी दी।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार ने चिकित्सा विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि खदान एवं खनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में व्यावसायिक स्वास्थ्य कि भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से निश्चित रूप से इस विषय में जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसईसीएल मुख्यालय एवं विभिन्न संचालन क्षेत्रों में कार्यरत 25 से अधिक चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here