बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय में 1 नवंबर को कोल इंडिया और छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के साथ निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, और सीवीओ हिमांशु जैन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक, डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और “खनिक प्रतिमा” पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ. मिश्रा ने कोल इंडिया का ध्वज फहराया और कोल इंडिया का कॉर्पोरेट गीत व छत्तीसगढ़ का राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” की धुन बजाई गई। इस मौके पर छत्तीसगढ़ की माटी, हल और धान की बाली का पूजन भी किया गया, जिसमें विभागाध्यक्षों, श्रमसंघ और अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने अपने संबोधन में उपस्थितों को बधाई दी और कोल इंडिया के गौरव को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ की माटी की ऊर्जा का उल्लेख करते हुए गेवरा और कुसमुंडा खदानों को राज्य की ताकत बताया और कहा कि इस भूमि में विकास की असीम संभावनाएँ हैं।
इस अवसर पर विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, श्रमिक संघों, महिला कर्मचारियों और अन्य प्रतिनिधियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में उद्घोषणा का कार्य वरुण शर्मा, प्रबंधक (कार्मिक/औद्योगिक संबंध) ने किया।