रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने राजस्थान विद्युत बोर्ड को सरगुजा के पीईकेबी कोयला ब्लॉक में खुदाई की अनुमति दी है, जिससे राज्य के हितों की अनदेखी की गई है। बैज ने यह भी कहा कि समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापनों से स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार ने खुदाई के लिए अनुमति प्रदान कर दी है।

मुख्यमंत्री का ट्वीट और राज्य सरकार की प्रतिक्रिया

कुछ दिन पहले, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी दी थी। बैज ने कहा कि राज्य सरकार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के ट्वीट को खारिज कर दिया था, लेकिन अब छपे हुए विज्ञापनों से यह साबित हो रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सही ट्वीट किया था। बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार राज्य के लोगों से सब कुछ छिपाना चाहती है।

राज्य के हितों की अनदेखी

बैज ने कहा कि सरकार ने राजस्थान को कोयला खनन की अनुमति दी है, जिससे राज्य के हितों की अनदेखी की गई है। 91.21 हेक्टेयर वन भूमि, जो हसदेव अरण्य कोल फील्ड के परसा ईस्ट और केते बासन (पीईकेबी) कोयला ब्लॉक में स्थित है, का उपयोग खुदाई के लिए किया गया है।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार का फैसला

बैज ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राज्य के हितों को ध्यान में रखते हुए यहां खुदाई की अनुमति देने से इंकार कर दिया था, जबकि उस समय राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार थी। इसके बावजूद, कांग्रेस सरकार ने राज्य के हितों के साथ कोई समझौता नहीं किया था।

छत्तीसगढ़ के अखबारों में 31 जुलाई 2024 को यह विज्ञापन छपा था।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here