बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने एलायंस एयर की सेल्स और मार्केटिंग हेड प्रियंका गांगुली से मुलाकात कर बिलासपुर से हैदराबाद और मुंबई के लिए सीधी उड़ानों की मांग की। इस दौरान विमान में पेय और खाद्य सेवाओं की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा हुई।
इस बैठक में एयरपोर्ट डायरेक्टर बिरेन सिंह और एलायंस एयर के स्टेशन मैनेजर प्रसन्न सोनी भी उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल ने बिलासपुर से दक्षिण भारत के लिए हैदराबाद और पश्चिम भारत के लिए मुंबई की उड़ानों की आवश्यकता पर जोर दिया।
समिति ने लंबे समय से लंबित बिलासपुर से हैदराबाद वाया जगदलपुर उड़ान के प्रस्ताव के बजाय सीधी उड़ान की मांग की, ताकि यात्रा का समय 2 घंटे से कम हो सके। मुंबई की उड़ान के संदर्भ में समिति ने नागपुर या जलगांव के रास्ते उड़ान के विकल्प पर भी विचार करने का अनुरोध किया।
एलायंस एयर के प्रतिनिधियों ने संभावित यात्री संख्या पर जानकारी मांगी, जिस पर बताया गया कि हैदराबाद एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जहां से चेन्नई, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम आदि के लिए आसान कनेक्टिविटी है। मुंबई उड़ान के संभावित यात्रियों में पुणे, शिरडी, गोवा और गुजरात जाने वाले लोग शामिल होंगे। समिति ने यह भी बताया कि इन मार्गों पर ट्रेन में जगह मिलना मुश्किल हो गया है, जिससे हवाई यात्रा की संभावना और भी बढ़ जाती है।
समिति ने एलायंस एयर से उड़ान के दौरान पेय और खाद्य पदार्थों की उपलब्धता का अनुरोध किया। समिति ने कहा कि बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए दिल्ली की उड़ान लगभग 4 घंटे लेती है, जिसमें खाने-पीने की कोई सुविधा नहीं होती। विशेषकर सुबह 7:30 बजे दिल्ली से लौटने वाली उड़ान में यात्रियों को बिना कुछ खाए यात्रा करनी पड़ती है, जो स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं है। एलाइंस एयर ने इन बिंदुओं पर विचार करने का आश्वासन दिया और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुधार करने की बात कही। समिति के प्रतिनिधि मंडल में विजय वर्मा, मनोज श्रीवास, बद्री यादव, दीपक कश्यप और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।